Exam scheme and syllabus for the combined lower subordinates’ services
examination
Download Exam scheme and full syllabus for the Lower subordinates Service
Exam.
विज्ञापन संख्या 2- परीक्षा/2016
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की विज्ञापन संख्या 2- परीक्षा/2016 द्वारा सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रयोगात्मक परीक्षा 2016 के अंतर्गत विज्ञापित विभिन्न पदों पर चयन हेतु आवेदन करने वाले समस्त अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रयोगात्मक परीक्षा 2016 हेतु परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम निम्नवत है
लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी: -
प्रथम चरण में सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान/ अंकगणित से संबंधित
कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका अधिकतम अंक 300 निर्धारित किया गया है प्रथम चरण की परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी तथा प्रथम चरण में ही द्वितीय प्रश्न
पत्र सामान्य हिंदी का होगा जिसमे कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे
तथा अधिकतम 50 अंक निर्धारित किया गया है और यह प्रश्न पत्र 1
घंटे का होगा इस प्रकार प्रथम चरण की परीक्षा में कुल
प्रश्नों की संख्या 175 तथा अधिकतम अंक 350 होगा
दुतीय चरण की परीक्षा साक्षात्कार से संबंधित है
जिसका अधिकतम अंक 50 है
परीक्षा योजना निम्नवत है:-
इस पोस्ट से संबंधित ताजा जानकारी तथा
अन्य खबरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हैं
समय समय पर आपको महत्वपूर्ण जानकारियां
उपलब्ध कराई जाएंगी
नीचे दिए हुए लिंक से आप पाठ्यक्रम
को डाउनलोड कर सकते हैं
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
|


The UPSSSC interested candiates click upsssc-govt.in and get the UPSSSC all detials UPSSC Application 2018-19.
ReplyDeleteUPSSSC Exam Calendar 2018 upsssc.gov.in will be annouced the online you can check all latest vacancy and application form dates.
ReplyDelete