Download admit Card for the Junior Assistant Typing test Examination 2016. UPSSSC has released date for the typing test of junior assistant examination 2016. Advertisement No. 4-Exam/2016.




आयोग की विज्ञापन संख्या- 4-परीक्षा/2016 द्वारा कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रयोगात्मक परीक्षा 2016 के अंतर्गत विज्ञापित कनिष्क सहायक व स्टोर कीपर के 5306 पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 24.04.2016 को संपन्न लिखित परीक्षा में अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा दिनांक 11.7.2016 से 31.08.2016 तक दो पालियों में प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा अपराह्न 1:00 बजे से 5:00 बजे तक लखनऊ जनपद स्थित निम्नलिखित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है: -

1. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ
2. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला विश्व बैंक अलीगंज, लखनऊ
3. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चारबाग, लखनऊ

प्रश्रगत हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह प्रवेश पत्र में उल्लिखित तिथि व समय पर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर टंकण परीक्षा हेतु परीक्षा से 30 मिनट (आधा घंटा) पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.

अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि वह टंकण परीक्षा हेतु अपने प्रवेश पत्र दिनांक 07.07.2016 से आयोग की वेबसाइट या फिर इसी वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं

जूनियर असिस्टेंट की टाइपिंग से संबंधित खबरों तथा ताजा जानकारियों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर रखते हैं


जूनियर असिस्टेंट की टाइपिंग परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारियों के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.





प्रिय पाठकों जूनियर असिस्टेंट टाइपिंग की डेट क्लियर हो गई है अतः आपसे निवेदन है कि यदि आपकी टाइपिंग स्पीड हिंदी में 25 WPM तथा अंग्रेजी में 30 WPM नहीं आ रही है तो आप कड़ी से कड़ी मेहनत करके टाइपिंग की स्पीड समय से पहले ही हासिल कर ले अंयथा आपको टाइपिंग देने से कोई मतलब नहीं रह जाएगा ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि पिछली बार टाइपिंग में किस तरह के मेटेरियल आए थे वहां का माहौल कैसा था तथा किस तरह के कीबोर्ड थी आपको ऊपर दिए हुए लिंक से ढेर सारी जानकारी हासिल हो सकती है और हां आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले जिससे कि हम आपको समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराते रहते हैं.


2 comments: